Posts

Showing posts from July, 2020

TODAY MURLI 1 AUGUST 2020 DAILY MURLI (English)

Today Murli Brahma Kumaris: 1 August 2020 Aaj ki Hindi Murli English – 31 July Murli 01/08/20 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Essence: Sweet children, you have to make your stage karmateet by studying. As well as that you also have to show others the way to become pure from impure. Therefore, do spiritual  service . Question: By remembering which mantra can you prevent yourself from performing sinful acts? Answer: The Father has given you the mantra:  Hear no evil !  See no evil ! Speak  no evil !  Remember this mantra. You must not perform any sinful acts through your physical organs. Everyone in the iron age commits sin. This is why Baba shows you the way to imbibe the virtue of purity. This is the  number one  virtue. Om shanti. In front of whom are you children sitting? It must surely be in your intellects that you are sitting in front of the Purifier, the Bestower of Salvation for All, our unlimited Father...

BRAHMA KUMARIS MURLI TODAY 1 AUGUST 2020 : AAJ KI MURLI

Daily Murli Brahma Kumaris Hindi – Today Murli 1 August 2020 31 July Murli Murli Pdf for Print : –  Murli printout 01-08-2020 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा”‘ मधुबन “मीठे बच्चे – तुम्हें पढ़ाई से अपनी कर्मातीत अवस्था बनानी है, साथ-साथ पतित से पावन बनाने का रास्ता भी बताना है, रूहानी सर्विस करनी है” प्रश्नः- कौन-सा मंत्र याद रखो तो पाप कर्मों से बच जायेंगे? उत्तर:- बाप ने मंत्र दिया है – हियर नो ईविल, सी नो ईविल…… यही मंत्र याद रखो। तुम्हें अपनी कर्मेन्द्रियों से कोई पाप नहीं करना है। कलियुग में सबसे पाप कर्म ही होते हैं इसलिए बाबा यह युक्ति बताते हैं, पवित्रता का गुण धारण करो – यही नम्बरवन गुण है। ओम् शान्ति।  बच्चे किसके सामने बैठे हैं। बुद्धि में जरूर चलता होगा कि हम पतित-पावन सर्व के सद्गति दाता, अपने बेहद के बाप के सामने बैठे हैं। भल ब्रह्मा के तन में हैं तो भी याद उनको करना है। मनुष्य कोई सर्व की सद्गति नहीं कर सकते। मनुष्य को पतित-पावन नहीं कहा जाता। बच्चों को अपने को आत्मा समझना पड़े। हम सब आत्माओं का बाप वह है। वह बाप हमको स्वर्ग का ...

TODAY MURLI 31 JULY 2020 DAILY MURLI (English)

Today Murli Brahma Kumaris: 31 July 2020 Aaj ki Hindi Murli English – 30 July Murli 31/07/20 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Essence: Sweet children, this is a  wonderful  pathshala (school) in which neither the souls who study visible, nor the One who teaches visible. This is something new. Question: What main teachings that no one receives in any other school do you receive in this school? Answer: Here, the teachings that the Father gives His children are: Children, control your physical organs. Never have impure vision towards a sister. As souls, you are all brothers, and as children of Prajapita Brahma, you are brothers and sisters. You must never have bad thoughts. These teachings are not given anywhere except in this  university . Song: The Resident of the faraway land has come to the foreign land. Om shanti. Neither are souls, who are residents of the faraway land, visible, nor is the Supreme Soul, the Resident of the f...

BRAHMA KUMARIS MURLI TODAY 31 JULY 2020 : AAJ KI MURLI

Daily Murli Brahma Kumaris Hindi – Today Murli 31 July 2020 30 July Murli Murli Pdf for Print : –  Murli printout 31-07-2020 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा”‘ मधुबन “मीठे बच्चे – यह वन्डरफुल पाठशाला है जिसमें तुम पढ़ने वाली आत्मा भी देखने में नहीं आती तो पढ़ाने वाला भी दिखाई नहीं देता, यह है नई बात” प्रश्नः- इस पाठशाला में तुम्हें मुख्य शिक्षा कौन-सी मिलती है जो और कोई पाठशाला में नहीं दी जाती? उत्तर:- यहाँ बाप अपने बच्चों को शिक्षा देते हैं – बच्चे, अपनी कर्मेन्द्रियों को वश में रखना। कभी भी किसी बहन पर बुरी दृष्टि न हो। तुम आत्मा रूप में भाई-भाई हो और प्रजापिता ब्रह्मा के बच्चे बहन-भाई हो। तुम्हें बुरे ख्यालात कभी नहीं आने चाहिए। ऐसी शिक्षा इस युनिवर्सिटी के सिवाए कहीं भी नहीं दी जाती। गीत:- दूर देश का रहने वाला…….. ओम् शान्ति।  न दूरदेश की रहने वाली आत्मा देखने में आती है, न दूरदेश में रहने वाला परमात्मा देखने में आता है। एक ही परमात्मा और आत्मा है जो इन आंखों से देखने में नहीं आते हैं। और सब चीजें देखने में आती हैं। यह समझने में आता ह...

TODAY MURLI 30 JULY 2020 DAILY MURLI (English)

Today Murli Brahma Kumaris: 30 July 2020 Aaj ki Hindi Murli English – 29 July Murli 30/07/20 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Essence: Sweet children, you have to become spiritual guides and show those of all other religions the way to the land of peace and the land of happiness. You are the true guides. Question: Which children receive full power by having remembrance of the Father? Answer: The children who, together with having remembrance of the Father, are also completely  honest  with Him and don’t hide anything. Those who remain true to the true Father and don’t commit any sin receive power from their remembrance. Some children continue to make mistakes and then ask for forgiveness. Baba says: There cannot be forgiveness. There is an accurate karmic account for every act. Song: Our pilgrimage is unique… Om shanti. You children heard the song. In order to see how children extract  points  of  knowledge , you shou...

BRAHMA KUMARIS MURLI TODAY 30 JULY 2020 : AAJ KI MURLI

Daily Murli Brahma Kumaris Hindi – Today Murli 30 July 2020 29 July Murli Murli Pdf for Print : –  Murli printout 30-07-2020 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा”‘ मधुबन “मीठे बच्चे – तुम्हें रूहानी पण्डा बन सभी धर्म वालों को शान्तिधाम और सुखधाम का रास्ता बताना है, तुम हो सच्चे पण्डे” प्रश्नः- बाप की याद से किन बच्चों को पूरा बल प्राप्त होता है? उत्तर:- जो याद के साथ-साथ बाप से पूरा-पूरा आनेस्ट रहते हैं, कुछ भी छिपाते नहीं हैं, सच्चे बाप के साथ सच्चे रहते हैं, कोई पाप नहीं करते हैं, उन्हें ही याद से बल प्राप्त होता है। कई बच्चे भूलें करते रहते हैं, फिर कहते क्षमा करो, बाबा कहते क्षमा होती नहीं। हर एक कर्म का हिसाब-किताब है। गीत:- हमारे तीर्थ न्यारे हैं…….. ओम् शान्ति।  बच्चों ने यह गीत सुना, बच्चों के नॉलेज की प्वाइंट्स देखने के लिए कि कैसे अर्थ करते हैं, तो ऐसे-ऐसे गीत निकाल फिर एक-एक से अर्थ कराना चाहिए क्योंकि इन गीतों को भी करेक्ट किया जाता है ना। बाबा ने समझाया है कई ऐसे अच्छे गीत हैं जो कभी कोई फिकरात में बैठा हो तो यह गीत खुशी में लाने ...

BRAHMA KUMARIS MURLI TODAY 29 JULY 2020 : AAJ KI MURLI

Daily Murli Brahma Kumaris Hindi – Today Murli 29 July 2020 28 July Murli Murli Pdf for Print : –  Murli printout 29-07-2020 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा”‘ मधुबन “मीठे बच्चे – पहले-पहले सबको बाप का सही परिचय देकर गीता का भगवान सिद्ध करो फिर तुम्हारा नाम बाला होगा” प्रश्नः- तुम बच्चों ने चारों युगों में चक्र लगाया है, उसकी रस्म भक्ति में चल रही है, वह कौन-सी? उत्तर:- तुमने चारों युगों में चक्र लगाया वह फिर सब शास्त्रों, चित्रों आदि को गाड़ी में रख चारों ओर परिक्रमा लगाते हैं। फिर घर में आकर सुला देते हैं। तुम ब्राह्मण, देवता, क्षत्रिय…. बनते। इस चक्र के बदले उन्होंने परिक्रमा दिलाना शुरू किया है। यह भी रस्म है। ओम् शान्ति।  रूहानी बाप बैठ रूहानी बच्चों को समझाते हैं, जब कोई को समझाते हो तो पहले यह क्लीयर कर दो कि बाप एक है, पूछना नहीं है कि बाप एक है वा अनेक हैं। ऐसे तो फिर अनेक कह देंगे। कहना ही है बाप रचता गॉड फादर एक है। वह सब आत्माओं का बाप है। पहले-पहले ऐसे भी नहीं कहना चाहिए कि वह बिन्दी है, इसमें फिर मूँझ पड़ेंगे। पहले-पहले तो यह अच्...